पाकिस्तान को पनडुब्बियां देकर अपने कौन से हित पूरे करना चाहता है चीन?

चीन ने पाकिस्तान के लिए विकसित की गई पहली हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी अप्रैल में लॉन्च की थी, इस तरह की चार पनडुब्बियां चीन में और बाकी चार पाकिस्तान में बनाई जाएंगी

 

 

पाकिस्तान (Pakistan) को साथ लेकर चीन (China) हिंद महासागर (Indian Ocean) में वर्चस्व हासिल करने की फिराक में है. पाकिस्तान को चीन आठ एवांस्ड हंगोर क्लास की पनडुब्बियां (Hangor class submarines) दे रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि इनमें से पाक को पहली पनडुब्बी हासिल होने के बाद हिंद महासागर और अरब सागर में शक्ति संतुलन बदल जाएगा, जिसका फायदा चीन को मिलेगा

चीन ने पाकिस्तान के लिए विकसित की गई पहली हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी अप्रैल में लॉन्च की थी. चीन और पाकिस्तान के बीच पनडुब्बी सौदे का समझौता सन 2015 में हुआ था. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पाकिस्तान दौरे के दौरान यह सौदा हुआ था. इसके तहत चार पनडुब्बियां चीन में और बाकी चार पाकिस्तान में बनाई जाएंगी

पाकिस्तान को चीन द्वारा एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) तकनीक से लैस पनडुब्बियां दी जा रही हैं. यह पाकिस्तान को समंदर के मोर्चे पर भारत से बढ़त दिलाने की कोशिश है. और इस तरह पाकिस्तान के जरिए चीन अपने हित पूरे करना चाहता है.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now