BMW CE 04 इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का PRICE 10 लाख से शुरू होने वाला है |
BMW भारत में 24 जुलाई को CE 04 इलेक्ट्रानिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है यह से 04 स्कूटर कंपनी का प्रीमियम स्कूटर है , दिसंबर 2022 में भारत में यह स्कूटर दिखाया गया था और अब इसे भारत में लॉन्च करने जा रहे है ।
BMW CE 04 एक 15KW , स्थाई चुम्बक , लिक्विड कुल्ड इलेक्ट्रॉनिक मोटर से बना हुआ है । जो 14BHP और 61 NM का उत्पादन करता है ।
इस स्कूटर को बैट्री क्षमता 8.9 KWH है ।
BMW का दावा है की यह एक चार्ज में 130 KM का सफर तय करेगा । और एक बार बैट्री खत्म होने के बाद मानक चार्ज का उपयोग करके 100% तक चार्ज करने मे चार घंटे से थोड़ा अधिक समय लगता है।
इसकी क्विक चार्ज बैट्री को टॉप अप करने मे लगने वाले समय को केवल 1 घंटे 40 मिनिट का समय लगेगा।
Feature जानिए –