वाराणसी में PM मोदी : किसानों के लिए 20 हजार करोड़ किए जारी, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हुए शामिल

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रान्सफर की.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जीत के बाद पीएम मोदी (PM Modi) पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले पीएम ने किसानों को संबोधित किया. साथ ही किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि को पीएम ने ट्रांसफर किया. किसानों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पहुंचे जहां उन्होंने गंगा आरती में हिस्सा लिया. देर शाम प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे. वाराणसी में ही प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे

पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पीएम ने किया जारी
इससे पहले प्रधानमंत्री ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया था और किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रान्सफर की थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि बाब विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं.
मैंने सबसे पहले किसान और गरीब परिवारों के लिए लिया फैसलाः PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है. सरकार बनते ही सबसे बड़ा किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया है. देश में गरीब परिवारों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो… ये फैसले करोड़ों-करोड़ों लोगों की मदद करेंगे.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now